डुमरियागंज: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का वीडियो वायरल, कहा- आपको रहना है तो ठीक से रहिए, नहीं तो SP से कह कर चले जाइए
डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे पूर्व विधायक थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर से फोन पर कह रहे हैं कि आप बहुत टाइट दरोगा आ गए हैं और भाजपायों का उत्पीड़न कर रहे हैं आपको रहना है तो ठीक से रहिए नहीं तो सपा से कह कर चली जाइए सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरलहो रहा है।