लालगंज: सोठिया निवासी मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, ऑटो और बाइक में हुई थी टक्कर
हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया गांव निवासी मृतक के पिता लक्षिमन की तहरीर पर गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।। हलिया लालगंज मार्ग पर बीते मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे बरी गांव स्थित सरदार पटेल की मूर्ति के पास ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई थी।