चाईबासा: फादर जॉन जेo डीनी का स्मृति समारोह धूमधाम से मनाया गया
संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, लुपुंगुटू में हो भाषा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विद्यालय के तीसरे प्रधानाध्यापक फाo जॉन जेo डीनी(1921- 2010) का स्मृति समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बैंड द्वारा 13 विशिष्ट अतिथियों का स्वागत हुआ एवं उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया।