राजगढ़: गोघटपुर: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सांसद तीन दिवसीय एकता पदयात्रा में हुए शामिल
राजगढ़ जिले के ग्राम गोघटपुर पर से आज बुधवार की सुबह 11:00 बजे लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 सी जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय एकता पदयात्रा प्रारंभ हुई जिसमें राजगढ़ सांसद रोडमल नागर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता और नागरिक गण शामिल हुए यहां एकता पदयात्रा का सुसनेर विधानसभा के श्वेत कला में समापन होगा।