सलोन: सलोन कस्बे में सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक, गंभीर चोटों के कारण सीएचसी से जिला चिकित्सालय किया गया रेफर
25:11:2025 को 12:30 दोपहर में सलोन कस्बे में हरी भजन निवासी गद्दीपुर का रहने वाले युवक को मोटरसाइकिल सवार ने युवक को मारी टक्कर । स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सलोन सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी सलोन से डॉक्टर ने युवक की चोट गंभीर देखते हुए उसे चिकित्सालय रायबरेली किया गया रेफर। घायल युवक का रायबरेली जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज।