भगवानपुर: खाता खेड़ी गांव के पास पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर किया हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस
रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर के पास स्थित खाता खेड़ी गांव के पास पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने दीपक कुमार पर हमला कर दिया। दीपक कुमार बाइक से इकबालपुर गया था। रात को लौटते समय कुछ युवकों ने दीपक कुमार को रोक लिया। जिसके बाद दीपक कुमार पर हमला कर दिया है। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।