बरियारपुर: स्वास्थ्य किरण जरूरत रथ ने सैकड़ों लोगों को मुफ्त दवाइयाँ वितरित कीं
रविवार को बजरंगबली नगर गांव सहित अन्य गांव में चलंत अभियान आईटीसी मिशन सुनहरा कल स्वास्थ्य किरण जागरूकता रथ के द्वारा सैकड़ो लोगों के बीच मुक्त दवाइयां का वितरण किया गया। लोगों के जांच उपरांत डॉ ने उचित दवाइयां दिए। तथा डॉ ने बताया कि हर रोज सभी प्रखंड में घूम घूम कर हमारी यह स्वास्थ्य की रंगत के द्वारा लोगों को मुक्त दवाइयां दी जाती है।