ताजपुर: कैश उठाने पर धमकी, बाइक व ₹40000 छीने, पीड़ित ने पुलिस कप्तान को दिया आवेदन
समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के चकभीखारी उर्फ बच गांव के रहने वाले उपेंद्र कुमार सिंह सोमवार 3:00 के आसपास जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय में एक लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया है कि गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। कैस उठाने को लेकर धमकी दी गई उसके बाद उनका मोटरसाइकिल एवं ₹40000 छीन लिया गया।