साबला: साबला में 10 लाख का RRC सेंटर बेकार, सड़क के चारों तरफ बिखरा पड़ा कचरा, राहगीर परेशान, ग्राम पंचायत पर अनदेखी के आरोप
साबला में 10 लाख का RRC सेंटर बेकारः सड़क के चारों तरफ बिखरा पड़ा कचरा, राहगीर परेशान, ग्राम पंचायत पर अनदेखी के आरोप सरकार ने स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च कर कचरा संग्रहण केंद्र (RRC सेंटर) बनवाए हैं। लेकिन ग्राम पंचायतों की उदासीनता के कारण ये केंद्र बंद पड़े हैं। साबला उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत साबला में भी ऐसा ही एक RRC सेंटर बेकार पड़ा है, ज