बहरागोड़ा: खंडामौदा-भागाकुली सड़क जर्जर, रोजाना गिरकर घायल हो रहे हैं लोग
बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खंडामौदा एनएच-49 से भागाकुली तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी पिच सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। यह सड़क दो दर्जन गांवों को जोड़ती है और पश्चिम बंगाल से संपर्क का भी मुख्य मार्ग है। बारिश के बाद जगह-जगह बड़े गड्ढे और जलजमाव से सड़क खतरनाक बन गई है, जिससे बाइक और साइकिल सवार अक्सर फिसलकर घायल हो रहे हैं।