रनियां: रोन्हे और चम्पाबहा के सीमावर्ती जंगल में 10 जंगली हाथियों के झुंड का डेरा
Rania, Khunti | Sep 16, 2025 रोन्हे और चम्पाबहा कि सीमावर्ती जंगल में 10 जंगली हाथियों के झुंड ने जमाया डेरा।वन विभाग के प्रभारी वनपाल अविनाश लुगुन ने दिया जानकारी लोगों से किया जंगली हाथी को छेड़छाड़ नहीं करने का अपील।