मऊ: परदहां में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न, तहसील दिवस की तर्ज पर किसानों की समस्याओं का निस्तारण होगा
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कृषि विभाग सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। वही बैठक में उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने पिछले माह प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया जाता है।