सिसवन: मारपीट की घटना में भागर का एक युवक घायल
Siswan, Siwan | Nov 10, 2025 सिसवन। थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी इसा अंसारी का पुत्र जुम्मन अंसारी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।