मोहनिया: बरैथा मोड़ के समीप अज्ञात चोरों ने मिठाई दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित ₹45 हजार का सामान चुराया, थाने में दिया आवेदन
मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनिया रामगढ़ पथ स्थित बरैथा मोड़ के समीप शुक्रवार और शनिवार के मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने मिठाई दुकान का ताला तोड़ एक मोबाइल फोन,लगभग ₹15000 नगदी सहित 40 से 45 हजार का सामान चोरी कर लिया,जिस मामले में पीड़ित श्यामबिहारी गोस्वामी ने शनिवार की दोपहर 3:30PM बजे मोहनिया थाने में आवेदन दिया है,थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा जांच जारी है।