नीमच नगर: बिसलवास कला में हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
नीमच शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बिसलवास कला में एक घटना सामने आई है, जहाँ 42 वर्षीय एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने और सीने में तेज दर्द होने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि यह हार्ट अटैक का मामला है। जानकारी के अनुसार, मृतक घनश्याम पिता हेमराज उम्र 42 वर्ष, जाति राठौर निवासी बिसलवास कला है