बथनाहा: बथनाहा में बिजली के लटकते तार से हादसा, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल
बथनाहा। थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव स्थित दरबार के निकट सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बिजली के लटके तार के संपर्क में आने से ट्रैक्टर चालक बुरी तरह झुलस गया।मिली जानकारी के अनुसार, दरबार में लगे एयरटेल टावर का सामान लेकर आए ट्रक (एचआर 55 एफ 1663) व ट्रैक्टर बीआर 25जी 5214 सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान ट्रक से बिजली का लटकता तार छू रहा था।