बटियागढ़ ब्लॉक के हरदूटोला गांव में सुअर बम की चपेट में आकर गौवंश के घायल होने की घटना के बाद आज विहिप,हिन्दू संगठन पदाधिकारी और गौसेवको ने रजपुरा थाना पंहुचकर पुलिस को आवेदन दिया और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गौसेवकों ने आशंका जताई कि क्षेत्र में गौतस्कर सक्रिय है जो सुअर बम रखकर गौवंश को नुकसान पंहुचा रहे हैं।