कामां: कामां में गुड़गांवा कैनाल में पानी के साथ आए 3 दर्जन मृत गोवंश को गौ सेवकों ने पुलिस के सहयोग से निकाला
कामां में गुडगांवा कैनाल में पानी आने के साथ ही मृत गोवंशों का आने का सिलसिला बरकरार रहता है। कई दिन पहले आए मृत गोवंशों को रविवार शाम 4 बजे गौ सेवकों ने पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाकर सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी से मृत तीन दर्जन के करीब गोवंश निकालकर विधि-विधान पूर्वक दफनाए गए। थानाधिकारी ताराचंद शर्मा का रहा विशेष योगदान। गौ सेवकों ने की कार्य की प्रशंसा।