बाराचट्टी: भलुआ चट्टी से दिनदहाड़े होंडा शाइन बाइक चोरी
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भलुआ चट्टी से घर के पास खड़ी होंडा शाइन बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी करके ले भागे हैं। भलुआ निवासी बाइक मालिक राजेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को सुबह 10:00 बजे इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार को करीब 2:00 बजे दिन में घटी है। दिन के उजाले में हीं चोरों ने बाइक चोरी करके ले भागे हैं वह भी घर के पास से ।