खूंटी: बनाबीरा और उड़ीकेल पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों को कांग्रेसियों ने सौंपा प्रमाण पत्र
Khunti, Khunti | Dec 2, 2025 बनाबीरा और उड़ीकेल पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत कमेटी के पदाधिकारी को कांग्रेसियों ने सौपा प्रमाण पत्र।मौके पर आदिवासी कांग्रेस कमिटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, अनमोल होरो, मार्टिन हेमरोम,अमित कोनगाडी, गोस्सनर तोपनो,मनोज गुप्ता,पौलूस कोनगाडी,विजय हेमरोम,गिलवट गुड़िया,मिलिन्द तोपनो,आदि उपस्थित थे