ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खतरा निवासी लापता युवक मनोज साहू का शव महानदी के शारदा घाट में पाया गया बताया जा रहा है कि मनोज 28 नवंबर से लापता था उसकी बाइक महानदी पुल के ऊपर 29 नवंबर की सुबह पाई गई थी। जिस स्थान पर मनोज की बाइक पाई गई थी, उसी स्थान से लगभग 200 मीटर दूर शारदा घाट में आज उसका शव भी मिला।