अमरिया: थाना अमरिया क्षेत्र में कहासुनी के चलते हुई मारपीट, जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
थाना अमरिया गांव बांसखेडा निवासी मोहम्मद वारिस और गांव के ही बब्बू की कुछ कहासुनी वाईपास कालोनी में हुई थी उसके बाद मामला शान्त हो गया था गुड्डू समेत चार लोगों ने कहा कि मोहम्मद वारिश जान से मारने की धमकी दी 15 सितंबर को सुबह करीब 5.30 बजे अपने घर से पीलीभीत मंडी जाने के लिए पिकअप गाडी से बैठकर निकला