चैनपुर: चैनपुर बाजार में छठ पूजा को लेकर संजी फलों की दुकानों पर लोगों ने की खरीदारी, छठ गीत से भक्ति मय हुआ माहौल
चैनपुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर बाजार में छठ पूजा को लेकर सोमवार की दोपहर 12:00 बजे फलों की दुकानो पर काफी संख्या में लोगों के द्वारा फल की खरीदारी की गई। छठ पूजा को लेकर पूरे बाजार में चहल-पहल देखी गई। आज शाम को डूबते हुए सूर्य को ब्रति महिलाओं के द्वारा पहली अर्घ्य दी जाएगी। छठ गीत से भक्तिमय हुआ माहौल।