नारायणपुर: हाई स्कूल मैदान में विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का सफल समापन, 13 से 14 नवंबर को होंगे जिला स्तरीय मुकाबले
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में आयोजित विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का दो दिवसीय आयोजन 10 और 11 नवम्बर को बड़े ही उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों से आए युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। अब ब्लॉक स्तर पर चयनित खिलाड़ी 13 से 14 नवम्बर को जिला स्तर में खेलेंगे।