धर्मपुर: फरवरी 2026 तक शुरू होगा 132 केवी सबस्टेशन जागना, 90 हजार लोगों को मिलेगी लो-वोल्टेज से राहत
Dharmpur, Mandi | Nov 22, 2025 धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के जागना में बन रहे 132 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही इस परियोजना के फरवरी 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इस सबस्टेशन के चालू होने से क्षेत्र की 90 हजार आबादी को लंबे समय से चली आ रही बिजली की आंख-मिचौली और लो-वोल्टेज की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।