मल्हारगंज: फ़ास्ट फ़ूड फैक्ट्री पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मोमोज़ में मिला रहे थे अजिनोमोटो, बिना लाइसेंस के चल रही थी फैक्ट्री
परिसर मे गंदगी पाई गई, रॉ मटेरियल का भंडारण उचित नहीं पाया गया, कीड़े घूमते हुए पाए गए, परिसर मे अजिनो मोटो संग्रहित पाया गया,परिसर मे खाद्य पदार्थ निर्माण हेतु आवश्यक वैध अनुज्ञप्ति नहीं पाई गई परिसर मे निर्माण कर तैयार रखे 04 प्रकार के मोमोस, मोमोस मे प्रयुक्त मसाला, अजीनो मोटो, तंदूरी मसाला एवं चीज़ के कुल 07 नमूने लिए गए तथा कुल 150 kg लगभग खाद्य पदार्थ जब