करौली: शहर के वार्ड नंबर 12 में कीचड़ और जलनिकासी के कुप्रबंधन से बीमारियों का अंदेशा, नगर परिषद के खिलाफ रोष
करौली जिला मुख्यालय के नगरपरिषद की उदासीनता के चलते वार्ड नंबर 12 के वाशीदें सड़क पानी एवं जल निकासी के कुप्रबंधन के शिकार होने सहित जल भराव से मौसमी बीमारियों को फैलने का अंदेशा बना होने के साथ-साथ शव यात्रा को रास्तों से निकलना दुभर होने सहित स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी परेशानी उठनी पडती है लेकिन नगरपरिषद प्रशासन मूकदर्शक बना होने से रोष है।