देवास नगर: मीरा बावड़ी क्षेत्र में दवाई लेने गए पिता, एक वर्षीय बालिका को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
देवास के मीरा बावड़ी क्षेत्र में ई-रिक्शा में अपने बच्चों को बिठाकर एक पिता दवाई देने चला गया इसी दौरान 1 वर्षी बालिका ई रिक्शा से नीचे उतर गई और किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह प्रिया पिता राज कातिजा निवासी रूपाली होटल के पीछे की मौत हुई।