बड़गांव: सेक्टर-9 रेलवे पटरी के पास मिले दो साँप, स्नेक कैचर ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
उदयपुर के सेक्टर-9 में रेलवे पटरी के पास शनिवार दोपहर दो साँप दिखाई देने से हलचल मच गई। सूचना पर पहुँची स्नेक रेस्क्यू टीम ने एक अजगर और एक गैर-ज़हरीले रैट स्नेक को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। टीम ने लोगों से अपील की कि ऐसे मौके पर साँप को छेड़ने या मारने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत विशेषज्ञ को सूचना दें।