सागर नगर: खुरई से डिलीवरी केस लेकर जिला अस्पताल पहुंची 108 एंबुलेंस बिना ईएमटी के दौड़ रही थी
जिले में 108 एंबुलेंस सेवा में गंभीर लापरवाही सामने आई है। रविवार दोपहर खुरई से डिलीवरी केस लेकर आई एंबुलेंस क्रमांक CG-04-NU-5343 में कोई ईएमटी मौजूद नहीं था। प्रसूता को जिला अस्पताल लाने के दौरान पूरी यात्रा सिर्फ ड्राइवर औरपरिजन के भरोसे पूरी हुई। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ती या ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती, तो उपचार देने वाला कोई प्रशिक्षित तकनीशियन नहीं था।