सरमथुरा: कछपुरा आंगई में ग्रामीण डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ
ग्राम कछपुरा आंगई में गुरुवार को IIFCL एवं जिला परिषद धौलपुर के संयुक्त सहयोग से ग्रामीण डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि IIFCL के प्रबंध निदेशक पलाश श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण भारत ही हमारे देश की असली शक्ति है। यदि गांवों के बच्चे डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ते हैं, तो वे किसी भी बड़े शहर के बच्चों की तरह आधुनिक शिक्षा और अव