नाला: मोरबासा पंचायत स्थित जेएसएलपीएस आजीविका संसाधन केंद्र का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
Nala, Jamtara | Nov 8, 2025 शनिवार को अपराह्न करीब 5 बजे मोरबासा पंचायत स्थित जेएसएलपीएस (Jharkhand State Livelihood Promotion Society) के आजीविका संसाधन केंद्र (ASK), मोरबासा का निरीक्षण राज्य कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों द्वारा किया गया।निरीक्षण टीम में टीएसओ (तकनीकी सहायक अधिकारी) कुलदीप कुमार गुप्ता कंसल्टेंट अरनव शाह आदि शामिल थे|