कटरा: धनौर गांव से लापता मजदूर का 8 दिनों से नहीं चला पता, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव का महादलित मजदूर एक आठ दिनों से लापता है। इस मामले को लेकर उसके परिजनों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे में शिकायत किया है। लापता हुए मजदूर का पहचान धनौर गांव के वार्ड संख्या 6 निवासी 38 वर्षीय रघु राम बताया गया है।