राजसमंद में कुमावत समाज ने भक्ति और उत्साह के साथ मनाया तुलसी विवाह महोत्सव, रावली पाटिया से निकली शोभायात्रा, पुष्पवर्षा से हुआ ठाकुर जी का स्वागत। कुमावत समाज रुणपछौर चौकी संस्थान और कुमावत समाज विकास सेवा समिति, राजसमंद द्वारा जिला मुख्यालय पर तुलसी जी और ठाकुर जी (शालिग्राम जी) के विवाह के तहत एक भव्य शोभायात्रा निकाली।