शेखपुरा: शेखपुरा टाउन पुलिस ने छापेमारी कर होटल संचालक सहित तीन फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार
शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस ने बाल श्रम के उल्लंघन के मामले में होटल संचालक सहित मारपीट के मामले में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार के दोपहर 2 बजे सभी को थाने लाया गया। टाउन थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करी ने गिरफ्तार किया।