रजौन: रजौन थाना परिसर के पीछे स्कूल से बार-बार घेराबंदी सामग्री की चोरी, संचालक परेशान
Rajaun, Banka | Sep 17, 2025 रजौन थाना परिसर के पीछे स्थित वेल्डन फ्यूचर आवासीय स्कूल परिसर से घेराबंदी सामग्री की चोरी का मामला प्रकाश में आया है । स्कूल के संचालक प्रमोद सिंह वेल्डन ने बताया कि चार बीघा परिसर में फसल लगी हुई है लेकिन आसपास के कुछ लोग मवेशियों को उसमें छोड़ देते थे जिससे फसल नष्ट हो जाती थी । मामला बुधवार संध्या 6:00 बजे सामने आया है।