कटकमसांडी: घर में घुसकर महिला से मारपीट, गहने लूटकर फरार, मामला दर्ज करने की गुहार
विण्ड गांव की 57 वर्षीय हेमनी देवी ने आरोप लगाया है कि 30 नवंबर को दोपहर में गांव के महादेव यादव,दीपक यादव,रजिया देवी और ममता देवी उनके घर में घुस आए और बाल पकड़कर घसीटते हुए लोहे के रॉड व डंडे से मारपीट की।हमले के दौरान उनके गले से 10 ग्राम सोने की चैन और चांदी का बाला भी छीन लिया गया।पीड़िता ने गंभीर चोट लगने और जान का खतरा बताते हुए आरोपियों कार्रवाई की.