लालगंज: मंवई कलां गांव से परिवहन विभाग के पीटीओ ने की बड़ी कार्रवाई, रेत लदा ओवरलोड हाईवा पकड़कर हलिया थाना में कराया खड़ा
हलिया लालगंज मार्ग स्थित मंवई कलां गांव में शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे परिवहन विभाग के पीटीओ महेंद्र पांडे ने ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया। बालू लदी ओवरलोड हाईवा को पकड़कर कार्रवाई करते हुए हाईवा को पुलिस को सुपुर्द कर थाना परिसर में खड़ा कराया है। पीटीओ ने ओवरलोड हाईवा के चालक से ओवरलोड से संबंधित कागजात मांगा। ना दिखाने पर यह कार्रवाई की गई है।