मनासा: पिपलिया रुडी और भांडिया में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 960 किलो महुआ लहान और 15 लीटर अवैध शराब जब्त
जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी बसंत कुमार भीटे एवं एडीओ बीएल सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में गुरुवार को आबकारी विभाग टीम टीम ने ग्राम पिपलिया रुंडी और भांडिया में चिन्हित स्थल नालों और सुनसान जंगल में दबिश देखकर करीब 15 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी देसी शराब और करीब 960 किलो महुआ लहान जप्त तक 3 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण बनाए।