नवलगढ़: नवलगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठगी गैंग का किया खुलासा, 2 करोड़ की ठगी मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
नवलगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी व उसके साथियों ने पिछले 7 महीनों में 2 खातों के जरिए करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की। गैंग के खिलाफ देशभर के 12 राज्यों में 13 साइबर शिकायतें दर्ज हैं।