सांगानेर: राजधानी जयपुर के चैनपुरा इलाके में चलती रोडवेज बस में लगी आग
जयपुर जयपुर में रोडवेज की चलती बस में आग लगी.हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे,चैनपुरा इलाके की रेलवे क्रॉसिंग पर चलती बस में अचानक आग लग गई.रोडवेज की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया.किसी तरह जान बचाकर बस में सवार यात्री कूदे.तमाम यात्रियों के सामान बस में ही रह गए,स्थानीय लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की.