निवाली: खेतिया के बायपास रोड पर सब्जी से भरा वाहन धंसा, घंटों तक यातायात बाधित
Niwali, Barwani | Nov 30, 2025 खेतिया नगर के बायपास रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन वाहनों के जिनमें अटकने के मामले सामने आ रहे हैं शनिवार रात 9 बजे के दरमियान कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां सब्जी भरकर बायपास रोड से गुजरने के दौरान लोडिंग वाहन का पिछला पहिया रोड पर बने गड्ढे में धंस गया जिसके कारण घंटों तक जाम की स्थिति बनती रही ओर गुजरने वाले वाहन रेंगते हुए निकलते रहे।