गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बिष्टुपुर में टाटा स्टील हाफ मैराथन, हरियाणा के मोहित यादव 21 किमी रेस में बने चैंपियन
टाटा स्टील द्वारा आयोजित हाफ मैराथन का भव्य आयोजन रविवार सुबह शानदार माहौल में किया गया। टाटा स्टील के अधिकारियों ने 4:00 बजे बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एशिया पेसिफिक के सीईओ टीवी नरेंद्र ने हरी झंडी दिखाकर की। इस आयोजन में देश भर से हजारों धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।