बांसी: बांसी बस्ती हाईवे पर कटबंध गांव के पास लग्जरी वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर, 51 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत
बांसी बस्ती हाईवे पर थाना शिवनगर डिडई अंतर्गत कटबंध गांव के पास एक लक्जरी वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे 51 वर्षीय भैरव द्विवेदी की मौत हो गई। मंगलवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे बांसी कोतवाली क्षेत्र के रमवापुर दुबे गांव निवासी भैरव द्विवेदी अपनी बाइक से अपनी पुत्री को लेकर रुधौली दवा कराने जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास लग्जरी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।