रानीश्वर: रानीश्वर प्रखंड सभागार में “सेवा का अधिकार सप्ताह” की समीक्षा बैठक, 880 आवेदन और 155 पेंशन स्वीकृत
शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखण्ड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिन्हा ने “सेवा का अधिकार सप्ताह” के दौरान प्राप्त 880 आवेदन पत्रों की समीक्षा की। इनमें पेंशन के 318, जन्म‑मृत्यु प्रमाणपत्र के 100 तथा नया राशन कार्ड/नाम जोड़ने के 71 आवेदन शामिल थे। पेंशन के 155 आवेदन पहले ही स्वीकृत कर दिए गये हैं, शेष सभी को एक..