नीमच नगर: एएसआई की लापरवाही से शिक्षक की मौत, परिजनों का हाईवे पर चक्काजाम, प्रशासन ने आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन
नीमच केंट थाना क्षेत्र के भरभड़िया के आगे जावद मार्ग पर शुक्रवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में जावद थाने में पदस्थ एएसआई मनोज यादव की कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे शिक्षक दशरथ राठौर की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को नीमच जिला अस्पताल में शव लेने से इनकार कर धरना शुरू कर दिया।