पाली: जटगा रेंज में हाथियों का कहर, ग्रामीणों की नींद उड़ी, राहत व सुरक्षा कब मिलेगी, मुआवजे की चिंता भी
Pali, Korba | Dec 1, 2025 शाम ढलते ही जंगल की ख़ामोशी में गूंजती हाथियों की दहाड़ और इसी के साथ बढ़ जाती है ग्रामीणों की बेचैनी। खेतों में लहलहाती फसलों को नुकसान का खतरा, और अंधेरा होने से पहले ही बाजार से घर लौटने की मजबूरी, जटगा रेंज के भावर कछार में पिछले 5 से 7 दिनों से हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है। हाथियों ने अब तक 5 से 6 किसानों के मकान तोड़ डाले हैं। एक किसान की आलू की