बंगाणा: चौकीमन्यार में स्वाइन फ्लू से युवती की मौत के बाद राहत, मृतका के परिजनों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
Bangana, Una | Oct 31, 2025 उपमंडल बंगाणा के चौकीमन्यार में स्वाइन फ्लू से हुए 21 वर्षीय युवती की मौत के बाद अब राहत की खबर सामने आई है। मृतका शीतल कुमारी के परिजनों सहित सभी संपर्क में आए लोगों के सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। शुक्रवार शाम सीएमओ डा. एसके वर्मा ने बताया कि स्वाइन फ्लू से हुई युवती की मौत के बाद परिजनों के सैंपल रिपोर्ट नेगटिव आई है।