दिघलबैंक: तुलसिया में स्कूली बच्चों को दी गई एलबेंडाजोल की खुराक, 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा उपलब्ध कराने का है लक्ष्य
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में छात्र- छात्राओं को कृमि की दवाई खिलाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं को कृमि की दवाई एल्बेंडाजोल खिलाया गया। 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।