आसीन्द: आसींद क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है
Asind, Bhilwara | Nov 29, 2025 आसींद। क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड प्रांगण में पिछले दो दिनों से यूरिया खाद लेने के लिए किसानो की भीड़ उमड़ रही है, काश्तकार पुरुषों महिलाओं, युवक, युवतियों को यूरिया खाद लेने के लिए घंटो तक करना पड़ रहा है इंतजार।